घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ—बलिया राजमार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर में पति—पत्नी समेत तीन जख्मी हो गये। घटना के बाद चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कम्मरपुर निवासी राम बहाल और उनकी पत्नी पूर्णिमा तथा गौरव बाइक से शाहगंज की तरफ जा रहे थे कि बड़ौना गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला भिजवाई जहां तीनों की गम्भीर स्थिति देखकर प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।