जौनपुर। शाहगंज नगर के घासमंडी चौक स्थित राम जानकी मंदिर बौलिया पोखरें पर छठ पर्व का भव्य आयोजन हुआ। आयोजक महंत धीरज दास बाबा व पुजारी बालक दास ने गंगा आरती कर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन देवेश चन्द्र जायसवाल ने किया। पण्डित राजेश चौबे, पूर्वांचल की ख्याति प्राप्त गायिका श्रेयांशी जायसवाल एवं भुवनेश्वर मोदनवाल ने छठी मैया का भजन प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया।
महापर्व की संध्या पर अर्घ्य देने महिलाएं उमड़ पड़ी। वहीं अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट गुलाबी समिति सचिव डाली जोशी किन्नर ने कहा कि हम सब समाज के लोगों के बेहतरी और जिन्हें बच्चे नहीं हो रहा है। उन महिलाओं के गोद भरने की कामना कर व्रत रख अर्घ्य दिया गया। ऐसा अनवरत कई वर्षों से किया जा रहा है। इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह बंटी, पिंटू अस्थाना विकास चौरसिया, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।