जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपत पट्टी गांव में अज्ञात चोरों के गिरोह ने नकाब लगाकर लाखों रुपए मूल्य के आभूषण सहित नकदी को चूरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त मोहल्ला निवासी सचिन कुमार सिंह पुत्र नागेंद्र बहादुर सिंह अपने बड़े पिता के घर होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए 2 दिन पूर्व गए हुए थे। गुरुवार जब वह शादी समारोह से वापस लौटे तो देखा कि उनके मुख्य गेट पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था। और जैसे ही गेट को खोलकर अंदर प्रवेश किये तो देखा कि दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ है।घर में गए तो होश उड़ गए चोर घर के कमरे में रखी अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। फिलहाल सचिन कुमार सिंह ने थाना लाइन बाजार पहुंचकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छान बिन करने में जुटी हुई है।