क्रॉसिंग गेट का बूम तोड़कर भागे पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Belal Jani
By -

जौनपुर।जंघई रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़कर अज्ञात पिकअप चालक पीकप गाड़ी लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने जांच पड़ताल शुरू कर अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई।
किसी ट्रेन की गुजरने के चलते जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक 51बी को वृहस्पतिवार शाम लगभग 6 बजे बंद किया जा रहा था।बताते है की पिकअप गाड़ी को चालक ज्योही रेलवे ट्रैक पर गाड़ी लेकर पहुंचा अचानक फाटक बंद हो गया तभी चालक गाड़ी से बूम तोड़ते हुए भाग निकला।गेटमैगेटमैन की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक के मेमो पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गयी। हाला कि दौरान ट्रेनों को काशन पर चलाया गया।