जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के सखोई गांव में बुधवार को ओझा बनकर आया ठग महिला का कनफूल लेकर भूत प्रेत भगाने का झांसा देकर फरार हो गया। घटना के बाद गांव के लोगो ने ठग को काफी तलाश किया लेकिन ठग का पता नहीं चल सका
बताया गया है कि एक युवक बाइक से गांव में गाय खरीदने पहुंचा था
ऊक्त गांव निवासी कलमधारी यादव घर के बरामदे में बैठे हुए थी।उसी समय व्यक्ति उनके पास पहुंच कर। नमस्कार किया।उसके बाद उनके पास बैठ गया। और उनसे कहा कि चाचा जी मुझे एक गाय खरीदना है।अगर आप को कोई जानकारी हो तो मुझे गाय दिलवा दीजिये।कलमधारी ने कहा मुझे नही मालूम है तुम जाकर गाय कही से खरीद लो। इसी दौरान उसने अचानक उनसे कहा कि आपके बड़े लड़के हमेशा बीमार रहते है तो उन्होंने कहा सही बात है आगे कहा कि पूरा परिवार उसी बेटे की बीमारी को लेकर परेशान रहता है उनके परेशान रहने की मंशा को भांपते हुए युवक ने कहा कि उसे घर में ले चले वह ओझा है आप के घर मे भूत प्रेत का साया है वह भूत को भगा देगा। परेशान हाल कलमधारी ने सोचा कि हो सकता है इसी बहाने से मेरी परेशानी का अन्त हो जाए और उसे घर मे ले गये।घर मे पहुंच कर उसने कलमधारी की पत्नी इंद्रावती देवी से झाड़फूंक करने के बहाने सोने का कनफूल निकलवा लिया तथा कनफूल लेकर थोड़ी देर तक अगरबत्ती लेकर पूजा करता रहा।उसके बाद कलमधारी से बोला कि यह कनफूल लेकर बस्ती के बाहर चलो वहां पर भूत को भगा दूंगा।कलमधारी जब कनफूल लेकर बस्ती के बाहर पहुंचे तभी ठग युवक पीछा करते हुए वहां पर बाइक लेकर पहुंच गया। और कलमधारी से फूंकने के लिए कनफूल ले लिया।कलमधारी जब तक कुछ सोचते व समझ पाते कनफूल लेकर वह भाग गया।ठग के भागते ही गांव हड़कम्प मच गया।