जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर करंट की चपेट में आकर किशोर समेत दो लोग शाक लगने से झुलस गए दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर मोहल्ला निवासी सुभाष कुमार का 12 वर्षीय पुत्र निखिल गुरुवार सुबह असावधानी वश घर में करंट की चपेट में आकर शाक लगने के साथ झुलस गया आनन फानन परिजन उसे करंट की चपेट से बचाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाए। इसी प्रकार नेवढिया थाना क्षेत्र के बाजार निवासी रतन कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार करंट की जद में आकर शाक लगने के साथ झुलस गया। परिजन उसे भी जिला अस्पताल पहुंचा कर दाखिल करवाए।