जौनपुर।नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मल्हनी पढ़ाव के पास बुधवार की रात एक युवक पर दबंगों ने हांथ में पहने लोहे की वस्तु से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया और मौके से सभी फरार हो गए। युवक का उपचार वाराणसी में चल रहा है
सूत्रों के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बारह दूवरियां मोहल्ला निवासी मिन्हाल रजा उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र हसन रजा को चार लोगों ने फोन कर मलहनी पड़ाव पर बुलाकर किसी बात पर हांथ में लोहे की वस्तु से हमला कर जख्मी कर दिया । आरोप है कि चार आरोपी युवकों ने उसे मल्हनी पढ़ाव बुलाया था। वहां पहुंचते ही आरोपियों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गए। हमले के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा सहयोगी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई भी किए।