जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी में बीती शाम को एम्बुलेंस के समय से न आने से पैदा होते ही शिशु की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग किया है। जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी विशाल गौतम की पत्नी कंचन गौतम को पेट में बच्चा था जिसे दर्द होने लगा। आशा कार्यकर्ती के माध्यम से वह एक निजी वाहन से आनन—फानन में उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर आयी। वहां पर कंचन को नार्मल डिलेवरी हुई जिसे पुत्र पैदा हुआ परन्तु पैदा हुआ बच्चा काफी कमजोर था। इसके चलते चिकित्सक उसे बेहतर उपचार व देखभाल के लिये जिला चिकित्सालय रेफर कर दिये। बच्चे और मां को अस्पताल ले जाने के लिए विशाल कई बार एम्बुलेंस के लिए डायल करता रहा परन्तु घण्टों बीत गया मगर एम्बुलेंस नहीं आया। विभाग ने विशाल से कहा कि उसका लोकेशन नहीं पता चल पा रहा है। बच्चे को परिजन बाइक से ही उपचार के लिए लेकर जाने लगे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। लोग वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौट आये जहां काफी देर बाद एम्बुलेंस आयी जिससे मां और मृत पुत्र घर गये। पीड़ित परिजन का कहना है कि अगर समय से एम्बुलेंस आ जाती तो उसके नवजात शिशु की जान शायद बच जाती। इसको लेकर लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते यह दुखद घटना हुई है।
एम्बुलेंस के न पहुंचने पर नवजात की हुई मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
By -
November 30, 2024