जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव में मकान की ढलाई करते समय लोहे की भारी वास्तु गिरने से श्रमिक की मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रविवार दोपहर लगभग 3 बजे गांव में एक मकान की ढलाई चल रही थी। मशीन से सामग्री पहुंचाई जा रही थी। उसी के नीचे भोला बनवासी 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद बनवासी निवासी जोगापुर थाना महाराजगंज काम कर रहा था। अचानक ढलाई की मशीन का एक हिस्सा जिसमें रस्सा बंधा हुआ था जो अचानक टूट कर ऊपर से सीधे भोला बनवासी के ऊपर गिर गया जिससे वह वही गिरकर बेहोश हो गया। घायल को पास के ही एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां उसे मरहम पट्टी करने के बाद छुट्टी दे दी गई । भोला बनवासी अपनी ससुराल जमदाहा में काफी दिनों से रह रहा है वही चला गया। शाम को फिर अचानक उसके सीने में दर्द उठ गया। डॉक्टर के यहां जाते-जाते रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
श्रमिक के ऊपर लोहे की भारी वस्तु गिरने से हुई मौत
By -
November 11, 2024