जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रायपुर उकनी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। फवारा थाना क्षेत्र के जखनिया गांव निवासी बबलू तिवारी अपने साथी प्रदीप कुमार तिवारी के साथ रविवार रात्रि लगभग 8 बजे घर वापस लौट रहें थें। जब वह उकनी गांव के पास से गुजर रहें थें।उसी समय सामने से आ रही कार ने धक्का मार दिया। कार के धक्के से दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों में बबलू तिवारी को मरहम पट्टी के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दिया। वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल प्रदीप तिवारी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र श्यामलाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार एक की गई जान,दूसरा जख्मी
By -
November 11, 2024