जौनपुर ।मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के महतवाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद असलम 60 वर्ष
बाइक के पीछे बैठे थे बाइक चला रहे डॉक्टर नसरुल्ला 55 वर्ष रविवार सुबह दोनो लोग मड़ियाहूँ मंडी सब्जी लेने जा रहे थे। इसी दौरान जौनपुर शहर की तरफ से आरही प्राइवेट बस साइड मार दिया जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तथा मौक़ा देख कर बस चालक फरार हो गया। जब कि बस। को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस कर्मचारियों ने घायलो को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनो उपचार चल रहा है।