जौनपुर। जौनपुर जंक्शन और खेतासराय क्षेत्र के गोरारी गांव के पास ट्रेनो की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़ जनपद बिलरियागंज थाना क्षेत्र के तालुका चेन्नई गांव निवासी राहुल यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मोलइ यादव शनिवार रात्रि मऊ से मुंबई टर्मिनल को जाने वाली ट्रेन के छूट जाने के कारण आजमगढ़ स्टेशन पर रात भर रहकर रविवार को जनरल टिकट से गोदान एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर मुंबई जा रहा था दोपहर में जब ट्रेन जौनपुर जंक्शन की पहुंची तो प्लेटफार्म पर उतरकर कुछ लेने के लिए उतरा इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और वह दौड़कर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में ट्रेन के नीचे चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ खेतासना थाना क्षेत्र के गोरारी राजापुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश प्रजापति पुत्र नन्हकु जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रविवार सुबह वह टहलते हुए घर से 500 मीटर लगभग दूर रेलवे लाइन किनारे पहुंच गया और इसी दौरान गुजर रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।