जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार में शनिवार को अवर अभियंता फरहान आलम के नेतृत्व में लगाए गए विद्युत बिल वसूली कैंप में चार मनबढ़ युवकों ने प्राइवेट लाइनमैन को लात घूंसो से मार पीट दिया। घायल ने दो नामजद सहित चार के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
पिलकिछा पावर हाउस पर प्राइवेट लाइनमैन के पद पर तैनात तैनात विनोद मौर्या ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह कैंप में बैठा था कि तभी चार युवक वहां पहुंच अचानक उस पर लात घूंसो से हमला कर दिए। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी जेब में रखा 54 सौ रूपए भी छीन लिया। यह भी आरोप है कि हमले में उसके पेट और सीने में आंतरिक चोटें आई हैं। घायल का उपचार सीएससी पर किया गया।