संदिग्ध अवस्था में ऑनलाइन डिलेवरी का काम करने वाले युवक का, फांसी पर लटका मिला शव

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली के मुर्तजाबाद गांव के पतेरवां पाल बस्ती निवासी युवक गमछा के सहारे फंखे  के हुक में फांसी लगा कर अपनी ईह लीला समाप्त कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक मोहन पाल का पुत्र रिंकू  पाल 20 वर्ष ऑन लाइन डिलेवरी का कार्य करता था रोज की भांति बीती रात में खाना खा कर घर से 300 मीटर की दूरी पर शनिवार की रात में केराकत जौनपुर मार्ग पर बने नये मकान  में सोने के लिए गया जब सुबह आठ बजे तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालो को चिंता हुई कि वह कहां रह गया अभी आया नहीं इसी कशमकश में घर वाले जब मौके पर पहुंचे तो चाइनल गेट में अन्दर से ताला लगा था आवाज देने पर कोई जबाब नहीं आया तो ताला तोड़ कर अन्दर कमरे में गये तो देखा की पंखे के हुक में गमछे के सहारे फांसी का फंदा गले में डला रिंकू लटका हुआ है ।सुचना पर  चौकी के प्रभारी युगल किशोर मौके पर पहुंच कर फंदे से शव को उतरवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। परिवार वालो का रो रो कर  बुरा हाल हो गया है गांव में मातम छा गया है।