विद्युत विभाग के जेई कि बाजार वासियों ने आखिर क्यों की पिटाई

Belal Jani
By -


जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी चौक के पास शुक्रवार को विद्युत विभाग के एक जेई को स्थानीय बाजार के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। विद्युत विभागीय अधिकारी ने बताया कि जेई सैयद गुलाम अब्बास बकाया वसूली व विद्युत चेकिंग के लिए बाजार में गए थे। इस दौरान स्थानीय दुकानदार व अन्य लोगों से उनकी बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया।हालांकि  कुछ लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह विद्युत विभाग के जेई की जान बचाई। फिलहाल   मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जबकि मामले की सत्यता की जानकारी करने के लिए थाना अध्यक्ष साराय ख्वाजा से संपर्क किया गया तो किसी और ने फोन उठाया और कुछ भी बताने में असमर्थता दिखाते हुए कहा कि साहब अभी कुछ देर बाद खाली होंगे तो बात कर लीजिएगा। बात वही की वहीं रह गई यह जानकारी नहीं हो पाई की आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई की जनता जेई को मारने पीटने पर अमादा हो गई यह तो जांच का विषय है जांच ही में सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि घटना को लेकर क्षेत्राधिकार सदर परमानंद कुशवाहा द्वारा बाइट में बताया गया है कि चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया और शेष की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।