पुत्री को छेड़ने वालो के विरूद्ध मां ने दर्ज कराया मुकदमा।

Belal Jani
By -

जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र के ग्राम फूलपुर गांव में गत रविवार को 13 वर्षीय बेटी को छेड़ने के मामले में मां ने दो लोगों के विरूद्ध दर्ज कराया मुकदमा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बताया जाता है की उक्त गांव निवासी सुनीता पत्नी भोलेनाथ ने  थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात उसकी पुत्री से हरबंशपुर गांव के दो युवकों ने छेड़खानी की।शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। शनिवार को बेटी ने जब उक्त घटना को अपनी माँ  से बताया तो मां बेटी को लेकर थाने पहुंची और  शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी अभिषेक और अंकित गौतम के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई ।

इस संबंध में पूछे जाने पर लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक के के चौबे ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है!