सतीश सिंह थाना लाइन बाजार प्रभारी, फूलचंद पांडेय को गौरा की सौंपी कमान, सुनील यादव को बना दिया सराय पोखता का चौकी इंचार्ज

Belal Jani
By -


जौनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने आधा दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल करते हुए कुछ के रूतबे को बढ़ाते हुए दो को किया लाइन हाजिर 


सतीश सिंह को लाइनबाजार थाने की कमान

फूलचंद पांडेय गौराबादशाहपुर थाना अध्यक्ष

सुनील यादव सराय पोखरा पुलिस चौकी इंचार्ज

अवनीश कुमार राय को केराकत थाने की कमान

किशोर कुमार चौबे को लाइन बाजार से पुलिस लाइंस

मनोज कुमार सिंह को सरपतहां थाने की कमान

राजाराम द्विवेदी को गौराबादशाहपुर से पुलिस लाइन

उदय प्रताप सिंह प्रभारी जन सूचना सेल

प्रदीप कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बक्शा, 

श्री प्रकाश शुक्ला पुलिस लाइन से थाना प्रभारी रामपुर कार्यवाहक, 

दिलीप कुमार सिंह को साइबर निरीक्षक सर्किल सदर से थाना सराय ख्वाजा प्रभारी कार्यवाहक, 

मनोज कुमार पांडेय को थाना रामपुर से प्रभारी वीआईपी सेल भेजा है।