जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के हटवा (टांड़) व थुंही गांव से सोमवार रात चोर 5 बकरी व 3 बकरा चुरा ले गए जबकि दो बकरी के बच्चे बच गए। सुबह जानकारी होने पर पशुपालकों ने पुलिस को लिखित सूचना दी।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है। विदित हो कि हटवा (टांड़) निवासी विजय बहादुर पाल व फेंकू कन्नौजिया जीविकोपार्जन के लिए घर पर बकरी का पालन करते है। सोमवार शाम को पशुओं को खिला पिला कर बांधकर सो गये।
रात में चोर विजय बहादुर की 3 बकरी व 1 बकरा और फेंकू की 2 बकरी व 2 बकरा चुरा ले गये जबकि विजय की 2 बकरी के बच्चे बच गये। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।