अधिवक्ता की बाइक को चोरों ने उड़ाया, मुकदमा दर्ज

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी गांव निवासी अधिवक्ता मनीष शुक्ला की बाइक चोरी ने तेहरवीं स्थल से चुरा लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। मनीष शुक्ला केराकत तहसील में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस करते हैं, रविवार की रात सरौनी पश्चिमपट्टी गांव में एडवोकेट सतीश कुमार सिंह के चाचा के तेरहवीं में सम्मिलित होने गए थे, जब खाना खाकर वापस निकले तो बाइक नहीं मिली। लिखित सूचना देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया  और जाच पड़ताल कर रही है।