जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकडी गांव में मिट्टी लदा हुआ ट्रैक्टर खाई में गिरने से चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खलसहा गांव निवास की लक्ष्मण प्रसाद यादव का 22 वर्षीय पुत्र सूरज यादव सोमवार की रात लगभग 11 अपने ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर आ रहा था कि अचानक ट्रैक्टर खाई में गिर जाने से पलट गया जिसके नीचे वह दब गया। काफी प्रयास के बाद ट्रैक्टर को हटाकर सूरज को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अभी इसी दीपावली के अवसर पर यह ट्रैक्टर खरीदा गया था जो सूरज की मौत का कारण बन गया।दूसरी तरफ जैसे ही यह खबर मृतक के गांव पहुंची पूरे परिवार में कोहराम मच गया।