पशु तस्कर खुंटे से बंधी तीन भैंस उठा ले गए

Belal Jani
By -

जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के रामपुर में सोमवार की रात घुंटे से बंधी तीन भैंस पशु तस्कर  पिकअप पर लाद कर उठा ले गए। चर्चा है कि रामपुर बाजार में तिराहे पर प्रतिदिन रात में दो पुलिस ड्यूटी करते थें। लेकिन सोमवार की रात कोई भी पुलिस की ड्यूटी पर तैनात नहीं रहा। तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा से पता चला कि रात करीब एक बजे तिराहे से पशु तस्कर पिकअप में लादकर मनोज कुमार की तीन भैंस चुरा ले गएं।