शॉर्ट सर्किट से दुकान व मकान मे लगी भीषण आग

Belal Jani
By -


गृहस्थी का सामान और नकदी जलकर हुई राख

जौनपुर। चंदवक डोभी क्षेत्र के कोईलारी रामदत्तपुर भीमपुर बाजार में शनिवार की सुबह चाय बनाते समय विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान समेत नकदी जलकर राख हो गयी, पड़ोसियों की मदद से आग पर किसी तरह पाया गया काबू।
 विदित हो कि विवेक गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता रामदत्तपुर भीमपुर बाजार में अपने निजी मकान में रहकर पानी पूड़ी की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की सुबह दीपाली गुप्ता चाय बना रही थी कि तभी पास लगे विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी पास रखे कपड़े पर गिरते ही आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता आग विकराल रूप धारण कर ली। गलीमत रही कि आग लगते देख पड़ोसी आग में फसे परिवार वालों को किसी तरह घर से बाहर निकालने में कामयाब हुए। वही विकराल आग को देख दीपाली घबरा गई और छत पर चढ़ चीखने चिल्लाने लगी। अपने को आग में घिरा देख दीपाली छत से कूदकर अपनी जान बचा पाई।तत्पश्चात पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मगर घर में रखे गृहस्थी का सारा सामान समेत नकदी जलकर स्वाहा हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल समेत राजस्व टीम मौजूद रही परिजनों का आरोप है कि जब आग लगी तभी फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया मगर दमकल की टीम मौके पर डेढ़ घंटा बाद पहुंची जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।