भगवान के उपर अभद्र टिप्पणी करने वाले को, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Belal Jani
By -

जौनपुर। पुलिस ने भगवान श्री राम के उपर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जारी विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया है कि पवारा के उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल मय हमराह द्वारा सोशल मीडिया (X) पर भगवान श्री राम  के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 299 बीएनएस व 67 आई0टी0एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त बृजेश कुमार  पुत्र पारस गौतम 22 वर्ष ग्राम भसोट थाना पवारा जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार  करने वाली टीम में उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, हे0का0 आशीष यादव, का0 अनिल यादव द्वितीय शामिल रहे ।