जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के कजियाना मोहल्ले में रविवार रात चोरों ने 5000 नगदी सहित लगभग एक लाख मूल्य के जेवर चोरी कर फरार हो गए। नगर के कजियाना मोहल्ला निवासी जमील अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के सहित नीचे कमरों में सो रहे थे। रात में छत पर चढ़कर कमरे में घुसे चोरों ने आलमारी से 5000 नगदी ,एक सोने की चैन, दो झाला ,चार मोबाइल, एटीएम आधार आदि उठा ले गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है मौके पर जाकर जांच करने पर मामला संदिग्ध प्रतीक हो रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।
नकदी सहित जेवर को चोरों ने उड़ाया
By -
November 25, 2024