जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के अहियापुर मोड़ के पास मिठाई विक्रेता के पुत्र ने महिला समेत पांच लोगों को पीट कर घायल कर दिया है। घटना दो दिन पूर्व की है विनोद मोदनवाल का छोटा बच्चा अपनी मां के साथ घर जा रहा था। मोपेड गाड़ी को हटाने को लेकर हुई कहासुनी में विवाद हो गया। इसी बात को लेकर मिठाई विक्रेता के पुत्र ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर विनोद मोदनवाल उम्र 43 वर्ष, सोनू मोदनवाल 30 वर्ष, शिवम और विनोद की पत्नी बेबी निवासी मर्दानपुर को मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर कर उपचार एवं चिकित्सकी परीक्षण कराया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।
मारपीट की घटना में पांच जख्मी, मुकदमा दर्ज
By -
November 02, 2024