जौनपुर। शुक्रवार थाना लाइन बाजार क्षेत्र के मुरादाबाद निवासी किशन प्रजापति 52 वर्ष पुत्र सुधीराम प्रजापति किसी काम से नईगंज गए हुए थे ।लगभग 8 बजे रात को जब घर के लिए वापस आ रहे थे । तभी अचानक नईगंज रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय किशन का पैर अचानक माल गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया ।जिसकी वजह से पैर उनका कट कर झूलने लगा । सिर में भी काफ़ी चोटें आई है ।हालत गंभीर देख स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस कों सूचित किया मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया।यहाँ पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत नाजुक देखकर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।
रेलवे लाइन पार करते समय वृद्ध मालगाड़ी की जद में आ कर हुआ ज़ख़्मी
By -
November 29, 2024