जौनपुर। शहर के कसेरी बाजार स्थित शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में मोहम्मद मुस्लिम हीरा इब्ने मोहम्मद औसजा के बरसी की मजलिस (एसाले सवाब) संपन्न हुई।
मजलिस को संबोधित करते हुए आली जनाब मौलाना उरूज हैदर खानसाहब अध्यापक जामिया ईमानिया नासरिया ने जनाबे फातिमा जहरा सालवातुल्लाह ऐलैहा का मसायब कुछ इस तरह बयान किया कि उपस्थित लोग दहाड़ मार कर रोने लगे। इससे पूर्व मौलाना ने मरहूम हीरा के बारे में चंद बातें बताई मरहूम की मगफीरत के लिए सूरह फातिहा की तेलावत उपस्थित लोगों ने किया बाद खत्म मजलिस सभी को तब्बरुक वितरण किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में शेख अली मंज़र डेज़ी मुतवल्ली शिया जामा मस्जिद नवाब बाग, तहसीन अब्बास सोनी, सैयद परवेज हसन, सैयद असलम नकवी हाशिम खान, नासिर रजा, गुड्डू, अहमद, मोहम्मद वली शाह जाफरी, मोहम्मद हेलाल राजा, मोहम्मद अबू समामा मोती, साहिल रिजवी, मीर अली एरान,मीर रियान अब्बास,गाजी, पत्रकार मोहम्मद बिलाल जानी आदि रहे।