जौनपुर। मड़ियाहूं समाज में सर्वधर्म समभाव तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को स्थानीय नगर स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज के मैदान में समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में कराये गये कुल 342 पंजीकरण में 298 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमे दो मुस्लिम जोड़ा भी रहा। सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ो का विवाह आजमगढ़ से आए गायत्री परिवार के पांच आचार्य ने संपन्न कराया। वैवाहिक बंधन में बंधे सभी जोड़ों को उपहार
के रूप में सूटकेस, पायल, बिछिया, साड़ी, चुनरी, चूड़ीकेस, डिनर सेट के साथ साथ बत्तीस - बत्तीस हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजा गया। प्रत्येक जोड़ों पर कुल 51 हजार का खर्च शासन द्वारा किया गया। समारोह में गाजीपुर से आए हुए लोग गायक राकेश शर्मा व माला सागर ने वैवाहिक व लोकगीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। गीत प्रस्तुति के दौरान जिलाधिकारी भी उत्साहित होकर कलाकारों के सुर में सुर मिलाते रहे। अंत में सभी वैवाहिक जोड़ों को उप निबंधन कार्यालय की तरफ से शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बी पी सरोज व विधायक आर के पटेल व जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सभी जोड़ों के ऊपर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। इस सामूहिक विवाह में जिले के विभिन्न विकास खंडों से जोड़ो ने शामिल होकर इस योजना का लाभ उठाया। समारोह का संचालन जिला परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।