25 दिन गुजरने के बाद भी कलकत्ता से चला युवक नहीं पहुंचा घर

Belal Jani
By -

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गांव निवासी युवक दिपावली पर कलकत्ता शहर से घर आने के लिए निकला था। लगभग 25 दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर थाने पर तहरीर दिए हैं। गायब युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं बताया गया है।

उक्त गांव निवासी सम्हरू यादव का 25 वर्षीय पुत्र इंदकेस यादव उर्फ गोरख कलकत्ता शहर में भाइयों के साथ रहकर मजदूरी करता था। वह गत 30 अक्टूबर वहां से घर आने को कहकर निकला था। परिवार के लोग एक दो दिनों तक इंतजार करते रहे। स्वजन हर संभावित जगहों पर उसकी तलाश के बाद तहरीर दिए हैं। स्वजनों ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती।जिसका उपचार भी चल रहा है।