झांसे में आई किशोरी को लेकर कर युवक हुआ फरार

Belal Jani
By -


जौनपुर ।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गैर जनपद का निवासी युवक 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को शादी का झांसा देकर लेकर फरार हो गया। जिसमें मिली तहरीर के अनुसार पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद करने में जुट गई।


उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शनिवार की देर शाम थाने पर पहुंचकर तहरीर दिया की गाजीपुर जनपद का एक युवक जो कि उसके गांव में अक्सर आता जाता रहता था वह उसकी 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को बीते 18 सितंबर को शादी का झांसा देकर लेकर फरार हो गया है। किशोरी के पिता ने पुलिस से डर जताते हुए यह भी कहा कि कही वह युवक उसकी पुत्री के साथ किसी गलत कार्य के नियत से घटना को अंजाम न दे। तथा किशोरी को बरामद करने की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने गाजीपुर जनपद के निवासी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नाबालिग किशोरी को बरामद करने के अलावा आरोपी युवक को गिरफतार करने में जुट गई है।