सभासद पति, सभासद पुत्र ने मिलकर सफाई कर्मी को पीटा, मुकदमा दर्ज

Belal Jani
By -

जौनपुर।नगर पंचायत कजगांव में सोमवार को सभासद पुत्र तथा सभासद पति ने एक सफाईकर्मी की पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया।
            सूत्रों के मुताबिक अम्बेडकर नगर के बसखारी गांव के कटैया गंजन गांव निवासी विशाल विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी पद पर कार्यरत है।
   आरोप है कि    सोमवार को वह 12 रबीअव्वल(बारावफात ) के पर्व पर कस्बे के महत्वपूर्ण मजारों आदि की साफ-सफाई व चूने का छिड़काव कर रहा था। उसी समय एक वार्ड  कि सभासद राजकुमारी कन्नौजिया के पति सूरज कन्नौजिया तथा वार्ड संख्या तीन की सभासद फूलगेन देवी के पुत्र अखिलेश यादव नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच गए।दोनों ने विशाल से कार्यालय के गेट के पास तुरंत सफाई करने को कहा। विशाल ने कहा कि मुस्लिम त्योहार है। अभी वह मजार आदि कि साफ- सफाई कर रहा है। उसको करने के बाद इसे भी साफ कर देगा।
          इसी बात पर ऊक्त दोनों ने उसे लात मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया तथा कई लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। घटना के बाद भारी संख्या में सफाई कर्मी थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवही की जा रही।