हजरत मुहम्मद मुस्तफा के जन्मदिन के सिलसिले को लेकर, एकता सप्ताह की हुई शुरूआत

Belal Jani
By -

जौनपुर। हज़रत मुहम्मद मुस्तफा का जन्मदिन इस्लामी कैलेंडर अरबी माह रबीउल अव्वल की 12 तारिख को सुन्नी मुसलमान मनाते हैं जबकि 17 रबीउल अव्वल को शिया मुसलमान मनाते हैं।
इमाम खुमैनी ने मुस्लिम समुदाय को एकता का पैगाम देते हुए इस पूरे सप्ताह को हफ्तय वहदत (एकता सप्ताह) क़रार दिया। पूरी दुनिया के मुसलमान 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल तक हफतय वहदत में महफिल, गोष्ठी, सेमिनार के माध्यम से हज़रत मुहम्मद मुस्तफा स0व0व0 की सीरत के विभिन्न हिस्सों पर रौशनी डाली जाती है।