जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही गांव के पास बुधवार रात्रि किसी ट्रेन की चपेट में आकर बृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त थाना क्षेत्र के बाहरी गांव निवासी शिवपूजन उम्र लगभग 63 वर्ष पुत्र ज्वाला प्रसाद रेलवे लाइन की तरफ से गुजरते समय और असावधानी वश ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता साथी जवानों को लेकर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गए।