जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर स्थित बाईपास पर आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जाते समय लिलहा मोड़ के पास चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। घटना में वाहन चला रहा चालक तथा एक महिला के मौत हो गई जबकि एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जाफराबाद निवासी इश्तियाक उर्फ बाबू पुत्र कमाल खान रिश्तेदार राबिया पत्नी अब्दुल सलाम निवासी शेखवाडा थाना जाफराबाद के साथ आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर की तरफ टाटा ईनडिको गाड़ी से जा रहा था, जिसे सुनील यादव पुत्र साहब लाल यादव निवासी रामगढ़ थाना उभाव जनपद बलिया चला रहा था। लिलहा मोड़ चोरसड के पास उनका वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गया। सूचना पर पहुंचे गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद यादव ने सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने राबिया तथा सुनील यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल इश्तियाक उर्फ बाबू का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।