जौनपुर।जंघई ग्राम पंचायत भटहर के पंचायत भवन से चोरो ने सीसी टीवी सहित तमाम उपकरणों पर हांथ साफ कर दिया। जानकारी होने पर प्रधान पति ने पुलिस को सूचना दिया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गाँव के पंचायत भवन को चोरो ने निशाना बनाकर मानीटर, सीपीयू यूपीएस, कैमरा की मशीन सीसीटीवी मानीटर, प्रिन्टर व 3 सीसी कैमरे को समेटा और फरार हो गए। सूबह चोरी की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान शर्मिला सरोज के पति राज कुमार सरोज ने पुलिस को घटना लिखित सूचना दी तो पुलिस मामले जांच पड़ताल मे जुट गयी है ।
पंचायत भवन को चोरों ने निशाना बनाकर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हांथ किया साफ
By -
September 11, 2024