जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के जयपाल पुर गांव में बुधवार को घर की छत के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार को पढ़ते ही बालक गंभीर रूप से झुलस गया। उसका उपचार प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राकेश कुमार के घर की छत के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत तार गुजरा है। बुधवार को छत पर खेल रहा लगभग दो वर्षीय बालक अभि कुमार पुत्र राकेश कुमार ना समझ होने के चलते विद्युत तार को पकड़ लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने के झुलस गया। आनन-फानन में पहुंचे परिजन उसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार अभी कुमार लगभग 90 प्रतिशत जल गया है।इस बाबत एसडीओ आलोक उपाध्याय का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर हाईटेंशन तार को छत से हटा दिया गया है।