ट्रक पर कबाड़ गत्तों के मध्य अर्धनिर्मित कूकर ले जाने पर, ट्रक सीज कर चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में

Belal Jani
By -

जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया स्थित एक फैक्ट्री से गत्ता (कबाड़) में छिपाकर अर्धनिर्मित हाकिंस कूकर लेकर जा रहे डीसीएम ट्रक को पुलिस  द्वारा सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है । 
सूत्रों के मुताबिक कंपनी से कबाड़ लादकर एक ट्रक प्रयागराज की ओर जाने हेतु जैसे ही आगे बढ़ा कम्पनी के अधिकारियों की सूचना पर चौकी प्रभारी सतहरिया ने ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी लिया। तलाशी के दौरान कागज के गत्तों के बीच छिपा कर भारी संख्या में अर्धनिर्मित हाकिंस कूकर रखें गये थे। चौकी चौकी प्रभारी  ने हाकिंस कूकर के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे  अधिकारियों ने बरामद अर्धनिर्मित हाकिंस कूकर आदि सामानों का निरीक्षण कर वापस लौट गए। थानाध्यक्ष  ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया से कबाड़ के नाम पर चोरी छिपे सामान ढोये जाने की सूचनाएं मिल रही थी जिसके कारण पुलिस पहले से एलर्ट थी। शंका होने पर कागज का गत्ता (कबाड़) लेकर जा रही डीसीएम ट्रक को रोक कर उसकी जांच की गई। जिसमें भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हाकिंस कूकर आदि सामानों को बरामद कर लिया गया। ट्रक को सीज कर चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है। अभी तक सम्बन्धित फैक्ट्री की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।