माल गाड़ी से कटकर अधेड़ की मौत

Belal Jani
By -
 
जौनपुर। सरायहरखू रेलवे स्टेशन के पास माल गाड़ी से कटकर एक की मौत हो गई है। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव निवासी सुजीत कुमार बिंद 40 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद बिंद ट्रेन से कटकर रेलवे लाइन की पटरी पर पड़ा हुआ था। कुछ देर बाद परिवार के लोग पहुंचें और लाश को घर लेकर चले गएं। जैसे ही घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को लगी तो वह गांव में पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए पंचनामाभर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।