जौनपुर। संदिग्ध अवस्था में सोमवार को सई नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने के कारण डूब कर वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई थी। लेकिन शव को पुलिस ने दूसरे दिन गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
सूत्रों के मुताबिक सिकरारा थाना क्षेत्र के रुकुमपुर गांव निवासी अवध नारायण यादव उम्र लगभग 62 वर्ष पुत्र जय राम यादव सोमवार को गांव के पास मंदिर के सामने से बहती सही नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गए। परिजन द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस जवानों ने गोताखोरों के सहयोग से दूसरे दिन उनकी लाश को पचोखर गांव के पास नदी से निकलवा कर कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।