बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जख्मी

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी मार्ग के डेहरी मोड़ के पास गुरुवार के पूर्वांह लगभग दस बजे मोटरसाईकिलो की भिड़ंत आमने सामने हो गई। जिसमे दोनों चालक गम्भीर रुप से घायल हो गए। 

गौरतलब है कि 18वर्षीय निशांत निवासी बड़नपुर मोटर सायकिल से  चाचा प्रभुनाथ को केराकत के एक निजी हॉस्पिटल में छोड़ कर वापस घर जा रहे थे, जहा उनके चचेरा भाई का इलाज चल रहा है। वापस आते समय हुई बाईक भिड़ंत में उसके सिर और पैर में गम्भीर चोट आई। जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा।  वही दूसरी मोटरसाइकिल से केराकत की तरफ आ रहे 22वर्षीय   अफरोज अहमद पुत्र बदरुद्दीन निवासी सरकी जिनके सिर में गंभीर चोट लगने से नाक और ओंठ से अधिक रक्त स्राव हुआ है। जिनको एंबुलेंस से ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत भिजवाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेन्टर भेज दिया।