जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर डाउन पटरी सोमवार की सुबह करीब 7 बजे अचानक चिटक गई ।
सूत्रों की मानें तो इस दौरान चटकी पटरी से सुहलदेव एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ गई। इसके बाद जब विभाग के कर्मचारियों को इस बात का पता चला तो आनन फानन में पटरी सही करवाने में जुट गए।
स्टेशन अधीक्षक एस के सिंह का कहना है कि 7 बजकर 10 मिनट पर सुहेलदेव एक्सप्रेस गुजरने के बाद पटरी चिटकने की सूचना ट्रैकमैन द्वारा दी गई। मौके पर टीम बुलाकर मरम्मत का कार्य चल रहा है कुछ ट्रेन लूप लाइन से जा रही है। सद्भावना एक्सप्रेस स्टेशन परिसर में खड़ी है कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। शीघ्र ही पटरी को दुरुस्त कर लिया जाएगा और यातायात संचालित कर दिया जाएगा। सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन घंटो हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने से यात्री परेशान दिखे ।