इनोवा कार ने मजदूरों की लेली जान, पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी

Belal Jani
By -

जौनपुर।बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरसादपुर कलिंजरा फोर लेन हाईवे पर वाराणसी की तरफ से आ रही इनोवा कार की टक्कर से जहां काम पर जा रहे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दूसरी तरफ चालक जुटी भीड़ का लाभ उठा कर घटना स्थल से फरार हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को मिरसाद पुर गांव निवासी अरविन्द निषाद पुत्र अजीत व पंकज खरवार पुत्र विजय राज किसी कार्य हेतु कलिंजरा फोर लेन हाईवे के पास खड़े थे।करीब नौ बजे के आस पास तेज गति से वाराणसी की तरफ से आ रही इनोवा कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की खबर लगते ही मौक़े पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने घायलावस्था में दोनों मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों मजदूरों  को देखकर मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजते हुये  विधिक कार्यवाही में जुट गए।