जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह में एक प्रसिद्ध नर्सिंग होम में बच्चा बदलने का एक मामला प्रकाश में आया है। जफराबाद थाना क्षेत्र हुसैनाबाद गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह प्रसव पीड़ा होने के कारण वह शहर के एक प्रसिद्ध नर्सिंग होम में 29 अगस्त को भर्ती हुई। महिला के अनुसार उसने पुत्र को जन्म दिया लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसका बच्चा बदलकर उसे लड़की पकड़ा दिया। महिला द्वारा इस संबंध में सबसे पहले जाफराबाद थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन जाफराबाद थाने की पुलिस ने मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का होने के कारण महिला को कोतवाली भेज दिया गया। महिला के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर सिपाह पुलिस के चौकी प्रभारी द्वारा इस मामले में नर्सिंग होम जाकर छानबीन की जा रही है। शहरी क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि बड़े ही विश्वास के साथ लोग नर्सिंग होम में डिलीवरी करने जाते हैं और वहां लड़का बदलकर लड़की पकड़ा दी जा रही है। वैसे पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए नर्सिंग होम में सबूत तलाश कर रही है। अब देखना यह है कि मामला कितना सही और कितना गलत साबित होता है।
सिपाह के प्रसिद्ध नर्सिंग होम में महिला ने जना पुत्र, उसे दी गई पुत्री, जांच में जुटी पुलिस
By -
September 23, 2024