जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित शुक्रवार सुबह मालगाड़ी का इलेक्ट्रिक वायर ट्रिप करने के कारण बॉक्सन इंजन होम सिग्नल के पास अचानक फेल हो गया। जिसके कारण इस मार्ग पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनें अगल-बगल के स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई। लगभग तीन घंटे के अंतराल के बाद मार्ग जब सुचारू हुआ तो खड़ी रही ट्रेनों को एक-एक करके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हालांकि इस दौरान ट्रेन यात्रियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक मालगाड़ी का इंजन फेल होने के कारण महारानियां पश्चिम से इंजन पीछे से पुष् करके कोइरीपुर लाया गया जिसके बाद लगभग 9:05 पर मार्ग मार्ग सामान हुआ।प्रभावित हुई ट्रेनों में मुख रूप से ट्रेन नंबर 00288 इलेक्शन स्पेशल महारानी पश्चिम स्टेशन पर खड़ी कर दी गई इसी तरह ट्रेन नंबर 15008 दिल्ली से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस भदौइयां स्टेशन, ट्रेन नंबर 15305 कामाख्या पटना इंदौर पाखरौली स्टेशन, ट्रेन नंबर 22420 दिल्ली से चलकर गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस पखरौली स्टेशन, ट्रेन नंबर 04264 सुल्तानपुर से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर तथा कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गई। हालांकि जब मार्ग सामान हुआ तो सभी ट्रेनों को एक-एक करके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन यात्रियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बता दे सुल्तानपुर से जौनपुर की तरफ इलेक्ट्रिक वायर ठीक करते हुए बॉक्सर इंजन पर सवार कर्मचारी आ रहे थे।