मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के निकरोजपुर ग्राम निवासी अखिलेश यादव उर्फ फोटो लाल आयु लगभग 44 वर्ष पुत्र सभाजीत यादव सोमवार की शाम 6:30 बजे  के करीब कोई कार्यवश शंभूगंज में स्थित साईं नाथ मंदिर गए थे । इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे  जौनपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में असावधानी वश आ गए जिससे मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दिया।पुलिस ने मौके पर पहच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया मृतक किसानी का काम करता था जिसके चार बच्चे हैं।