जौनपुर। वाराणसी =अयोध्या रेलवे प्रखंड स्थित जौनपुर जंक्शन महगांवा रेलवे स्टेशन के मध्य बुधवार रात्रि एक सफाई कर्मी कि किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर थाना कोतवाली क्षेत्र के भंडारी मोहल्ला स्थित हरिजन बस्ती निवासी अजय कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्रकाश कुमार रात्रि के समय महागावां एवं जौनपुर जंक्शन के मध्य कुत्तुपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक सराय ख्वाजा थाना थाना क्षेत्र के नवादा रामपुर गांव ससुराल में रहता था किसी कार्य वश कल घर आया था।