शरीर में करंट दौड़ने से युवक की हुई मौत, परिजन का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Belal Jani
By -

जौनपुर। नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला परमानतपुर में गणेश पूजा के पंडाल में बिजली का काम कर रहे श्रमिक की करंट अचानक शरीर में दौड़ने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। 

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोहल्ला ओलांदगंज निवासी छोटेलाल प्रधान का 38 वर्षीय पुत्र सोनू को रात्रि लगभग 11:00 बजे उक्त स्थान पर होने वाली श्री गणेश पूजा के पंडाल में बिजली का काम करने के लिए समिति के कार्य करता उसे घर से बुलाकर ले गए। जैसे ही सोनू पंडाल में ऊपर चढ़ कर काम करने लगा। उसी समय असावधानी वश अचानक उसके शरीर में बिजली का करंट दौड़ गया और वह अचेत होकर नीचे गिर पड़ा। संस्था के लोगों  उसे तुरंत लेकर जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह पहुंचे। यहां पर चिकित्सक ने उसे देखकर  मृत घोषित कर दिया। और जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी सराय पोखता फ़ूल चंद्र पांडेय को हुई वह घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लाश को  कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोनू की अचानक हुई मौत को लेकर परिजन में मातम समेत कोहराम मच गया है।