जहरीले जंतु ने एक युवक को मौत की नींद सुलाया

Belal Jani
By -

जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया गांव में कुकर की सीटी बनाते समय युवक को जहरीले जंतु ने काटकर मौत की नींद सुला दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय भोगी गांव निवासी रामस्वरूप उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र रामराज सतहरिया में एक कुकर की कंपनी में कार्य करता है ।रविवार दोपहर कुकर की सीटी बनाते समय पास में पड़ी पटिया के नीचे से निकले  सर्प ने उसको डस लिया जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी साथ में काम करने वाले कर्मचारियों उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सक ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।