जौनपुर ।पंवारा थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी सानू 25 वर्ष पुत्र लालमणि गौड़ 24 अगस्त को मुंबई के भिवंडी से गांव आने के लिए ट्रेन में बैठा था। किंतु अभी तक गांव नही पहुंचा। पिता लालमणि ने पंवारा थाने में तहरीर दी। किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पिता के अनुसार घटनास्थल मुंबई का होने के कारण दिक्कत हो रही है। मुंबई में रहने वाले गांव वालो और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पिता के साथ स्वजन सोनू के साथ रास्ते में किसी अनहोनी को लेकर आशंकित है। क्योंकि सोनू से मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
घर के लिए चला युवक अभी नही पहुंचा गांव,परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान
By -
August 30, 2024