जौनपुर स्थानीय रेलवे क्रासिंग ज़फ़राबाद पर शुक्रवार को 11 बजे रेलवे विद्युत विभाग की वैन द्वारा रेलवे को संचालित हाई टेंशन ठीक कराया जाने लगा। यह काम लगभग 25 मिनट तक चला। इस दौरान उक्त क्रासिंग पर पुलिस परीक्षा में शामिल होने वाले सैकड़ों परीक्षार्थियों के, चिकित्सा संबंधी ज़रूरतों से जुड़े लोग, अदालत जाने वाले तथा अन्य आवश्यक का से आने-जाने वाले लोग कड़ी धूप में हलाकान हो गये और शोर-शराबा करने लगे।
इसके बाद रेल प्रशासन की नींद टूटी। बिजली मरम्मत करने वाली वैन को क्रासिंग से हटाया गया।उसके बाद लोग वहां से निकल पाए।बिजली विद्युत वैन के चलते क्रासिंग पर लगा जाम
सिरकोनी, जौनपुर
स्थानीय रेलवे क्रासिंग ज़फ़राबाद पर शुक्रवार को 11 बजे रेलवे विद्युत विभाग की वैन द्वारा रेलवे को संचालित हाई टेंशन तार ठीक कराया जाने लगा। यह काम लगभग 25 मिनट तक चला। इस दौरान उक्त क्रासिंग पर पुलिस परीक्षा में शामिल होने वाले सैकड़ों परीक्षार्थियों के, चिकित्सा संबंधी ज़रूरतों से जुड़े लोग, अदालत जाने तथा अन्य आवश्यक कार्य से आने-जाने वाले लोग कड़ी धूप में परेशान हो गये और शोर-शराबा करने लगे।
इसके बाद रेल प्रशासन की नींद टूटी। बिजली मरम्मत करने वाली वैन को क्रासिंग से हटाया गया। तब जाकर लोग क्रॉसिंग गेट पार कर वहां से निकल पाए।